Breaking Reports

पुलिस ने छापेमारी कर 278 लीटर शराब बरामद किया, 18 गिरफ्तार


आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब कारोबारियो के विरूद्ध अभियान चलाया गया। 15 थानो की पुलिस ने छापेमारी कर 278 लीटर शराब बरामद की। इस संबंध में पुलिस ने अलग-अलग स्थानो से 18 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के 171 ईंट भट्ठो, शराब तस्करो के 143 सभावित स्थानो पर पुलिस ने दबिश दी थी।

पुलिस ने बरदह थाना से 39 लीटर अवैध देशी शराब व तरवां से 38 लीटर अवैध देशी शराब, थाना सरायमीर 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो-दो को गिरफ्तार किया। थाना रानी की सराय, जीयनपुर, बिलरियागंज व कप्तानगंज से 20-20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक-एक व्यक्ति गिरफ्तार किये गए। थाना जहानागंज व गम्भीरपुर से 18-18 लीटर अवैध देशी शराब, थाना मेंहनगर से 15 लीटर अवैध देशी शराब, थाना पवई से 14 लीटर अवैध देशी शराब, थाना अतरौलिया से 11 लीटर अवैध देशी शराब, थाना फूलपुर, देवगांव व मेहनाजपुर से 10-10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक-एक गिरफ्तार किये गए हैं।

No comments