Breaking Reports

राष्ट्रीय महासचिव के सामने आपस में भिड़े कांग्रेसी, हुई हाथापाई



आजमगढ़ : जिले के कांग्रेसी मंच साझा करने को लेकर राष्ट्रीय नेता के सामने आपस में भिड़ गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीते विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण पटेल का बुधवार को जनपद में आगमन हुआ था।

शहर के कोल बाजबहादुर स्थित एक हाल में बीते विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक शुरू होते ही निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह व कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक शुरू हो गई। राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण पटेल की मौजूदगी में ही कहासुनी का विवाद कुछ ही देर में हाथापाई तक पहुंच गया। निवर्तमान अध्यक्ष का विरोध आक्रोशित कार्यकर्ता कर रहे थे। जिस पर प्रवीण सिंह समर्थक ने एक कार्यकर्ता पर हाथ तक उठा दिया। वायरल हुए वीडियो में राष्ट्रीय सचिव खुद निवर्तमान अध्यक्ष व अन्य नेताओं को अगल-अलग करते दिखायी दे रहे है। काफी देर तक हंगामा हुआ और कांग्रेस की गुटबाजी पूरी तरह से खुल कर सामने आ गई। जिसके चलते समीक्षा बैठक जहां प्रभावित हुई तो वहीं मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं में तनाव का माहौल भी देखने को मिला।

No comments