Breaking Reports

एसपी ने 12 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट



आजमगढ़ : एसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को हत्या, डकैती, लूट, डकैती सहित हत्या व चोरी में संलिप्त 12 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमें थाना निजामाबाद से 6, तहबरपुर से दो, मेहनाजपुर, बरदह, जीयनपुर व रौनापार से एक-एक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। 

 एसपी ने हत्या के प्रयास में आरोपी अली कदर पुत्र रजी अहमद व जमशेद पुत्र एकलाख निवासी खुदादादपुर, हत्या सहित डकैती के आरोपी वकारन पुत्र सहीदुल्ला, अरशद पुत्र मुसीर अहमद, अरशद पुत्र नखडू व अमजद पुत्र बदरूद्दीन निवासी खुदादादपुर, निजामाबाद की हिस्ट्रीशीट खोली है। वहीं तहबरपुर थाना में लूटेरे मृत्युंजय राय पुत्र गोकस राय निवासी मानिकपुर व दुर्गेश यादव पुत्र फूलबदन यादव निवासी सोफीपुर, हत्या के प्रयास में आरोपी आदर्श सिंह पुत्र स्व0 उजागिर सिंह निवासी कुरेहरा तेज सिंह, थाना मेहनाजपुर, डकैती सहित हत्या के आरोपी टुनटुन बनावासी पुत्र बुद्धू बनवासी निवासी जीवली, थाना बरदह, चोर रामचन्द्र यादव उर्फ सत्यम उर्फ मैकू पुत्र स्व0 कन्हैया यादव निवासी भरौली, थाना जीयनपुर, हत्यारे सुभाष पटेल पुत्र रामबली निवासी हाजीपुर (झागरगंज) थाना रौनापार की हिस्ट्रीशीट खोली है।

No comments