एसपी ने पशुतस्कर गैंग के चार सदस्यों को किया सूचीबद्ध
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को पशु तस्कर एहसान कसाई गैंग के 4 सदस्यों को सूचीबद्ध करने के साथ डी-100 गैंग का नाम दिया है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सक्रिय गैंग लीडर अपराधी एहसान कसाई पुत्र हारून कसाई निवासी मुडियार थाना फूलपुर, जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध एवं पशुतस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित कर रहा है।इस गैंग के क्रिया कलापों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (पशुतस्कर गैंग) किया गया है। यह गैंग एहसान गैंग के नाम से जाना जायेगा। इसका कोड डी-100 होगा। इसमें फूलपुर थाना क्षेत्र के असहद पुत्र अबरार अहमद निवासी नेवादा, लालमुहम्मद उर्फ लल्लू पुत्र हाजी हसन निवासी मुड़ियार, रामप्रीत पुत्र राम किशोर निवासी टिकरिया एवं अशोक कुमार पुत्र स्व0 गोला राम निवासी जगदीशपुर शामिल किये गए हैं।
No comments