Breaking Reports

माहुल जहरीली शराब काण्ड : 6 और आरोपियों पर लगा रासुका



आजमगढ़ : माहुल जहरीली शराब कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत 6 आरोपियों पर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया है। अभी और कुछ अभियुक्तों पर भी ऐसी कार्रवाई की जा सकती है।

21 फरवरी 2022 को नगर पंचायत माहुल स्थित रंगेश यादव के देसी शराब की दुकान से जहरीली शराब की बिक्री की गई। जिसके सेवन से 7 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दर्जनों को कई अन्य तरह की परेशानियां झेलनी पड़ीं। इस प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देसी शराब ठेका के संचालक रंगेश यादव के साथ ही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। प्रकाश में आए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इसके तहत संपत्ति कुर्क भी हुई।

अब पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने छह और आरोपियों पर रासुका लगा दिया है। सूर्यभान निवासी गुवाई थाना दीदारगंज, पुनीत कुमार यादव निवासी चकगंजली थाना दीदारगंज, रामभोज निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला, अशोक यादव निवासी उदपुर थाना फूलपुर, पंकज यादव निवासी चंकगंजली शाह सरावां थाना दीदारगंज व मो. कलीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला शामिल है। माहुल शराब कांड में जिला प्रशासन अब तक 13 आरोपियों पर गैंगेस्टर और 12 आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई कर चुका है।

No comments