Breaking Reports

Shreya Tiwari Case : चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज प्रबंधन पर लटक रही तलवार, रद्द हो सकती है मान्यता

 

आजमगढ़ : शहर के चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में बीते 31 जुलाई को 11वीं की छात्रा श्रेया ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में शासन के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय टीम की जांच रिपोर्ट अंतिम दौर में है। दो दिन बाद टीम में शामिल सदस्य अपनी-अपनी कंपाइल रिपोर्ट डीएम को सौंप देंगे। अब तक की जांच में यह भी तत्थ सामने आया है कि कालेज की केवल कक्षा आठ तक की ही मान्यता है, जबकि संचालन इंटरमीडिएट तक हो रहा है। ऐसे कालेज प्रबंधन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। 

जांच टीम में शामिल डीआइओएस मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि कालेज प्रबंधन की तरफ से प्रस्तुत किए गए अभिलेख में कक्षा आठ तक की मान्यता के अभिलेख मिले हैं। बताया कि टीम में शामिल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने घटना के बाद शिक्षकों को छात्राओं के साथ कैसा बर्ताव रहा, इसकी जांच की है। जबकि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सिविल इंजीनियर डीके सिंह ने भवन निर्माण संबंधी जांच की है। सभी रिपोर्ट एक साथ डीएम को दो दिन बाद सौंपी जाएगी।

No comments