Breaking Reports

श्रेया तिवारी के परिजन को मुख्यमंत्री योगी ने न्याय दिलाने का दिया भरोसा

 

आजमगढ़ : शहर के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में छात्रा श्रेया तिवारी की संदिग्ध मौत मामले में गिरफ्तार प्रिंसिपल व क्लास टीचर की रिहाई हो गयी है। जिसके बाद बिटिया को न्याय दिलाने के लिए माता-पिता ने सड़क पर उतर पड़े हैं। शनिवार को जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई और मुख्यमंत्री योगी ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। रविवार को सीएम के आश्वासन से पीड़ित परिवार ने थोड़ी राहत महसूस की है। 

शहर के चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में बीते 31 जुलाई को 11वीं की छात्रा श्रेया ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में शनिवार की देर रात स्वजन मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने के लिए गोरखपुर के लिए गए थे। अपने संसदीय क्षेत्र में रहे मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित जनता दरबार में रविवार को श्रेया की मां नीतू तिवारी योगी आदित्यनाथ से मिल कर अपना दुखड़ा सुनाया। आंखों में अश्रुधार समेटे नीतू की पीड़ा सुनकर भावुक हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका प्रकरण मेरे संज्ञान में है।

श्रेया के पिता ऋतुराज ने बताया कि सीएम ने कहा कि मैं आपको न्याय दिलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। उनके आश्वासन से श्रेया के माता-पिता को एक बार फिर बेटी की आत्मा को न्याय की आस जगी है। राहत महसूस करते हुए श्रेया के माता-पिता देर शाम अपने घर लौटे। 

इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से घटना के लिए जिम्मेदार माने गए प्रिंसिपल व क्लास टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मिले सबूतों के आधार पर आरोपित प्रिंसिपल सोनम प्रणव मिश्रा एवं क्लास टीचर अभिषेक राय को गिरफ्तार कर लिया। अचानक बदली गई विवेचना में विवेचक बनाए गए मऊ जिले के क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा की जांच रिपोर्ट पर दोनों आरोपितों को निजी मुचलके पर जमानत मिली और उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई से हैरान श्रेया के स्वजन रिहाई को गलत ठहराते हुए इसका विरोध किए। शनिवार को वेस्ली इंटर कालेज से सैकड़ों लोगों के साथ बेटी को न्याय दिलाने के लिए श्रेया के माता-पिता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किए थे। 

No comments