भूमि विवाद में फावड़े से मारकर युवक की हत्या, तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात
आजमगढ़ : जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इसमें एक युवक की फावड़े से मार कर हत्या कर दी गई। बीच बचाव में आई युवक की पत्नी भी घायल हुई है। गांव में तनाव की स्थिति होने कारण भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव निवासी अबू जैद (48) के घर के पीछे आबादी की जमीन है। जिसे अबू जैद के साथ ही उसके पड़ोसी लालता यादव भी अपना बताते है। पूर्व में भी उक्त जमीन को लेकर लालता व अबू जैद के पिता स्व. इस्लाम के बीच भी मारपीट हो चुकी है। सोमवार सुबह अबू जैद इसी विवादित जमीन पर झाड़-झंखाड़ की सफाई कर रहा था। इसी दौरान लालता वहां पहुंचा और उसने विरोध किया। कहा कि यह जमीन मेरी है। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर में बात बढ़ गई और लालता व उसके पक्ष के लोगों ने फावड़ा व लाठी डंडा लेकर अबू जैद पर हमला बोल दिया। अबू जैद लहुलुहान हो गया। बीच बचाव में आई उसकी पत्नी सालेहा परवीन पर भी हमलवारों ने हमला कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गई।
अबू जैद को आनन-फानन जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान अबू जैद ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुँची निजामाबाद थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अबू जैद दो पुत्र व पांच पुत्रियों का पिता था।
No comments