Breaking Reports

फोन कॉल के बाद गायब हुई नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका, पकड़े जाने पर हुआ चौकाने वाला खुलाशा

 

(इमेज- सांकेतिक : Getty Image)

गोरखपुर : जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की शिक्षिका से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। 22 वर्षीय शिक्षिका और कक्षा 9 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र के बीच प्रेम संबंध की खबर ने सबको हैरान कर दिया। 11 मई 2025 को शिक्षिका ने छात्र को फोन कर बुलाया और दोनों शहर छोड़कर फरार हो गए। इस अनोखे कांड ने न केवल परिवारों को सदमे में डाल दिया है बल्कि स्कूल प्रशासन और समाज में नैतिकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

चिलुआताल स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका पिछले दो वर्षों से पढ़ा रही थी। वह कक्षा 9 के उस 14 वर्षीय छात्र को एक्स्ट्रा क्लास देती थी, जिसके दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। 11 मई को शिक्षिका ने छात्र को फोन किया और उसे अपने साथ चलने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने घरों को छोड़ दिया और रेलवे स्टेशन चले गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, शिक्षिका और छात्र को कई बार स्कूल के बाद एक साथ देखा गया था लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

इस मामले पर छात्र के परिजनों का कहना है कि टीचर कई बार उनके घर के लैंडलाइन पर कॉल करती थी। उन्हें लगता था कि वो बेटे से पढ़ाई को लेकर बातें करती है, लेकिन किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था। छात्र के परिवार ने जब उसे घर पर नहीं पाया तो उन्होंने स्कूल और शिक्षिका से संपर्क किया।शिक्षिका का फोन बंद होने और उसका भी कोई अता-पता न होने पर परिवार ने चिलुआताल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश की। पुलिस ने जब दोनों की तलाश शुरू की तो दोनों लखनऊ स्टेशन पर मिले। यहां से दोनों दिल्ली जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों को पुलिस थाने लाया गया और दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। टीचर का कहना है कि उसे छात्र से बीते एक साल से प्रेम था और वह उसी के साथ रहना चाहती थी। हालांकि, आगे से कभी स्टूडेंट से कांटेक्ट ना करने का वादा लेने के बाद ही टीचर को जाने दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया है।

No comments