Breaking Reports

अपराधियों की अब खैर नहीं, जिलाधिकारी और एसएसपी ने सुनाया एक्शन प्लान



आजमगढ़ : जिले में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था को लेकर रविवार को पुलिस लाइन्स में एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने की। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

बैठक में एसएसपी ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए। आयोजकों के साथ पीस कमेटी की बैठकें कराने पर भी बल दिया गया।

अपराधों की रोकथाम के लिए उठाए जाएंगे ये कदम:

चोरी व नकबजनी पर नियंत्रण के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने, पिकेटिंग करने और संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश।

गंभीर घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई, राजपत्रित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर घटनास्थल निरीक्षण करने का आदेश।

दो सम्प्रदायों के बीच तनाव की स्थिति में तत्काल विधिक समाधान सुनिश्चित करने की हिदायत।

थानों की कार्यप्रणाली में सुधार पर जोर



* थाना परिसरों में खड़े वाहनों के जल्द निस्तारण, नियमित सफाई व्यवस्था और न्यायालय से समन्वय स्थापित कर निर्णायिक मालों के समाधान पर बल दिया गया।

* IGRS व फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया।

 महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर सख्ती

* महिला संबंधी मामलों को प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया।

* भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी को अर्दली रूम आयोजित करने को कहा गया।

माफिया और साइबर अपराधियों पर कार्रवाई

* माफिया और गैंगस्टर एक्ट के तहत अर्जित संपत्ति की जब्ती की प्रक्रिया तेज करने का आदेश।

* टॉप-10 अपराधियों पर विशेष निगरानी और निरोधात्मक कार्रवाई की योजना पर चर्चा।

* साइबर क्राइम से निपटने के लिए जीआरपी, आरपीएफ के साथ समन्वय और हेल्पलाइन नंबर 1930 का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश।

मिशन शक्ति अभियान और महिला बीट प्रणाली

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत महिला बीट अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


No comments