Breaking Reports

महिला पुलिसकर्मी शिरीना बानो और चमन खातून ने प्रतियोगिता में मारा बाज़ी, SSP ने किया सम्मानित



आजमगढ़ : 28वीं अन्तर्जनपदीय वाराणसी जोन एलार्म एफीशिएन्सी रेस, रायफल, रिवाल्वर, कार्बाइन और पिस्टल प्रतियोगिता – 2025 का आयोजन 15 से 19 सितंबर 2025 तक जनपद मिर्ज़ापुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद आजमगढ़ की महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में 300 मीटर प्रोन पोजिशन (60 बाल) प्रतियोगिता में आजमगढ़ की महिला टीम ने मिर्ज़ापुर की महिला टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और चल बैजन्ती (शील्ड) अपने नाम किया। इसके अलावा, जनपद आजमगढ़ की महिला आरक्षी शिरीना बानो ने 300 मीटर प्रोन पोजिशन में ओवरआल प्रथम स्थान और महिला आरक्षी चमन खातून ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों आरक्षियों ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भी क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस कार्यालय में दोनों महिला आरक्षियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुलिस विभाग ने इन महिला आरक्षियों की उपलब्धियों की सराहना की है और उन्हें प्रदेश व केंद्र स्तर की आगामी प्रतियोगिताओं में और भी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

No comments