पुलिस मुठभेड़ में नाबालिग बच्ची से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
आजमगढ़ : थाना रौनापार क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची से छेड़खानी के मामले में आरोपी को पुलिस ने शनिवार को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन के अनुसार, शुक्रवार को रौनापार थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गांव के पास खेत में बकरी चराते समय एक युवक ने छेड़खानी की। आरोपी ने बच्ची के गाल और पीठ पर दांत से काटा और शोर मचाने पर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी की पहचान छोटू, निवासी रेलवे स्टेशन, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। शिकायत मिलने पर रौनापार थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके तहत सीओ सगड़ी अनिल कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में लगातार दबिश दी जा रही थी।
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रौनापार क्षेत्रान्तर्गत रामजानकी मंदिर जोकहरा पुलिया के पास छिपा हुआ है। जब पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची, तो उसने टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया। घटनास्थल से पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सबूतों के माध्यम से मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सशक्त चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाएगी।
No comments