Breaking Reports

7 वर्षीय मासूम की हत्या के मामले में 3 और आरोपी गिरफ़्तार



आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय मासूम की अपहरण के बाद हत्या के मामले में एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है।

घटना का विवरण

24 सितम्बर 2025 की रात्रि को वादी साहेब आलम पुत्र सरफराज अहमद निवासी रामलीला मैदान, थाना सिधारी ने अपने 7 वर्षीय बेटे के लापता होने की सूचना थाना सिधारी में दी। बच्चे के शाम 5 बजे से लापता होने की जानकारी पर तत्काल पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की।

अगली सुबह यानी 25 सितम्बर को परिजनों को फिरौती की मांग की जानकारी मिली। कुछ समय बाद ही पड़ोस के एक घर में बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतक के परिजनों ने पड़ोस के शैलेन्द्र कुमार निगम उर्फ मंटू और राजा निगम, पुत्रगण राजू निगम को नामजद करते हुए आरोप लगाया कि पुरानी व्यवसायिक रंजिश और विवाद के चलते आरोपियों ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने कई टीमों का गठन किया। 25 सितम्बर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना सिधारी क्षेत्र के इटौरा स्थित डेंटल कॉलेज के पास से शैलेन्द्र और राजा निगम को गिरफ्तार कर लिया गया।

4 और गिरफ्तारियां

आज शुक्रवार को उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी व टीम द्वारा बैठौली तिराहे से शेष तीन आरोपी राजू प्रसाद निगम, उर्मिला देवी पत्नी राजू प्रसाद निगम, रिंकी निगम पुत्री राजू प्रसाद निगम को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक किशोरी बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई जारी है और सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। 

No comments