मंडलायुक्त का बड़ा एक्शन: अनुपस्थित अफसरों का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण
आजमगढ़ : मंडलायुक्त विवेक ने गुरुवार की देर शाम अपने कार्यालय सभागार में मंडल के तीनों जनपदों की एक करोड़ से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं, राजस्व वसूली, राजस्व वादों के निस्तारण और स्थानीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर एडीएम मऊ और ईओ नगर पालिका बिलरियागंज का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि तीनों जनपदों के सीडीओ हर माह 5-5 परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर 20 तारीख तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञों को साथ ले जाने को भी अनिवार्य बताया। उन्होंने पाया कि कई कार्यदायी संस्थाएं पोर्टल अपडेट नहीं कर रहीं, जिस पर नाराजगी जताते हुए नियमित मॉनीटरिंग करने और गुणवत्ता युक्त कार्य सुनिश्चित करने को कहा।
विद्युत कनेक्शन के अभाव में पूर्ण परियोजनाओं के हस्तांतरण में हो रही देरी पर उन्होंने बिजली विभाग से समन्वय कर शीघ्र उर्जीकरण कराने के निर्देश दिए। डीएम आजमगढ़ रविन्द्र कुमार ने कहा कि यदि निर्माण घटिया पाए जाते हैं तो उसकी फोटोग्राफी कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने खराब क्वालिटी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
राजस्व समीक्षा में मंडलायुक्त ने कहा कि लम्बित वादों का शीघ्र निस्तारण हो। त्योहारों को देखते हुए साफ-सफाई, जलापूर्ति और प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए गए। कुर्थी जाफरपुर नगर पंचायत में घटिया निर्माण की शिकायत पर मंडलायुक्त ने का कि मानक के विपरीत कार्य पर भुगतान करने वाले ईओ पर विभागीय और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर डीएम आजमगढ़ रविन्द्र कुमार, डीएम बलिया मंगला प्रसाद सिंह, डीएम मऊ प्रवीण मिश्र, सीडीओ आजमगढ़ परीक्षित खटाना, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, अपर आयुक्त शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त रविशंकर राय आदि उपस्थित थे।
No comments