Breaking Reports

बंद मकान में मिला 3-4 दिन पुराना महिला का शव, बेटे ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप



आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के बागपुर गांव में बंद मकान में बुधवार की सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। बेटे ने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया है। फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की।

बरदह थाना क्षेत्र के बागपुर गांव निवासी 35 वर्षीय इंदू प्रजापति पत्नी महेश प्रजापति, गांव के बाहर अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक ननिहाल और दूसरा बुआ के घर रहता है। जानकारी के अनुसार इंदू प्रजापति ठेकमा सीएचसी के पास एक समूह की कैंटीन में काम करती थीं।

पड़ोसियों के अनुसार, चार-पांच दिन पहले इंदू प्रजापति का पति उनसे मिलने कैंटीन गया था और उसके बाद वह पति के साथ घर लौट आई थी। इसके बाद लगभग चार दिन तक घर में बाहर से ताला लगा रहा और पति भी घर नहीं आए। इसी दौरान मकान से तेज दुर्गंध उठने लगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़कर मकान के अंदर शव को बाहर निकाला। शव बेड पर मच्छरदानी में लिपटा हुआ था और उसकी हालत देखकर अंदाजा लगाया गया कि शव तीन-चार दिन पुराना था।

मौके पर सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह और फॉरेंसिक टीम भी पहुंचे और घटना की जांच की। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूचना मिलने पर ननिहाल से आए बेटे ने अपने पिता पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है।

No comments