Breaking Reports

गेम खेलने के लिए मोबाइल न मिलने पर 13 वर्षीय किशोर ने की आत्महत्या



आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन नहीं  मिलने से नाराज किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाउज गांव निवासी 13 वर्षीय आदर्श पुत्र पुरन चंद कक्षा-8 का छात्र था। उसने गुरुवार को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आदर्श की मां ने बताया कि बेटा गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन मांग रहा था। वह मोबाइल फोन लेकर खेत में चली गई। मां का कहना है कि हमें क्या मालूम था कि बेटा फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेगा। अगर वह मोबाइल फोन दे देती तो बेटा आत्महत्या नहीं करता। किशोर तीन बहनों और दो भाइयों में सब से छोटा था।

फूलपुर कोतवाल सचिदानंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments