Breaking Reports

20 बिजली चोरों पर मुकदमा, 15.90 लाख की वसूली, 47 उपभोक्ताओं की बिजली काटी


आजमगढ़ : प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर बुधवार को जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए बड़े पैमाने पर मास रेड अभियान चलाया गया। इस अभियान में 26 विशेष टीमों ने संयुक्त रूप से विभिन्न इलाकों में चेकिंग की और 824 परिसरों की जांच की।

इस दौरान 20 उपभोक्ताओं को बाइपास के जरिए अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही, बिजली विभाग ने 15.90 लाख रुपये की बकाया राशि भी मौके पर वसूल की।

इन क्षेत्रों में चली छापेमारी:

एटलस टैंक, कैथौली, कासिमगंज, बाजार गोसाई, परशुरामपुर, बिंदवल, जोडवाबार, कोइलारी, देवगांव, निजामाबाद-2, अगेहता, करसड़ा, मेहनाजपुर, चकवारा, पल्हना, मोहनाथ, धनियाकुंडी, मांझीरपट्टी, टाऊन और रानी की सराय जैसे हाई-लॉस इलाकों को इस अभियान के तहत चिन्हित किया गया था।

बिजली बिल न चुकाने वालों पर भी कार्रवाई

अभियान के दौरान 47 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए, जिन पर कुल 27.96 लाख रुपये का बकाया बिजली बिल था। विभाग की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित समय सीमा के भीतर बिल जमा न करने वालों की बिजली काटी जाएगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बिजली विभाग का सख्त संदेश

विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता घनश्याम के नेतृत्व में यह अभियान संचालित हुआ। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि बिजली चोरी से बचें और समय पर बिल जमा करें। उन्होंने कहा:

बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है। पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल दोनों की कार्रवाई होगी। मास रेड अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।

No comments