आजमगढ़ में भाजपा नेताओं के दो गुटों में भिड़ंत, स्वागत के दौरान जमकर मारपीट, कोतवाली में भी भिड़े...
आजमगढ़ : जिले में सोमवार को उस समय माहौल गरमा गया जब भाजपा के दो गुटों में उस समय जमकर मारपीट हो गई। कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के स्वागत के लिए कार्यकर्ता जुटे थे। स्वागत की बजाय यह आयोजन भाजपा के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया, जब हाथापाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और पार्टी की आंतरिक कलह एक बार फिर उजागर हो गई।
मामला नेहरू हॉल में आयोजित जीएसटी की घटी दरों को लेकर कार्यक्रम से जुड़ा है, जिसमें मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने जा रहे थे। कार्यक्रम से पहले भाजपाई कार्यकर्ता अमौड़ा टोल प्लाजा पर उनके स्वागत के लिए एकत्रित हुए थे। जैसे ही मंत्री का काफिला वहां से रवाना हुआ, उसी दौरान भाजयुमो आजमगढ़ जिलाध्यक्ष निखिल राय और भाजयुमो जिला मंत्री अमन श्रीवास्तव के बीच गाड़ियों के ओवरटेक और साइड को लेकर कहासुनी हो गई।
यह मामूली विवाद देखते ही देखते उग्र हो गया और नेहरू हॉल तक पहुंचते-पहुंचते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। मंत्री के मंच पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद दोनों गुटों में फिर से भिड़ंत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों नेताओं को बाहर निकाला और शहर कोतवाली ले आई।
हालांकि कोतवाली पहुंचकर भी मामला शांत नहीं हुआ। दोनों गुट यहां भी भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल को कोतवाली में तैनात करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, अमन श्रीवास्तव को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का समर्थन प्राप्त है, जबकि निखिल राय को भाजपा जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव कुमार सिंह का करीबी माना जाता है। यही गुटबंदी अब खुलकर सामने आ गई है।
घटना की खबर मिलते ही भाजपा लालगंज के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कोतवाली पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।
इस घटना से कुछ ही दिन पहले हरैया ब्लॉक में अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर भी भाजपा में गुटबाजी खुलकर सामने आई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं पार्टी की एकता और अनुशासन पर सवाल खड़े कर रही हैं।
No comments