शराब ठेके के पास युवक की संदिग्ध हालात में मिली लाश, सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान
आजमगढ़ : जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब फूलपुर देहात स्थित सरकारी शराब ठेके के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान फूलपुर कस्बा निवासी छोटेलाल मोदनवाल (32 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
देर रात से था लापता
परिजनों के अनुसार, छोटेलाल सोमवार की रात फूलपुर रोडवेज के पास किसी काम से गया था, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। सुबह जब लोग शराब ठेके के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होंने उसका शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सिर पर गंभीर चोट, हत्या की आशंका
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हाल ही में लौटा था सूरत से
बताया जा रहा है कि छोटेलाल करीब एक माह पहले ही सूरत से अपने घर लौटा था। वह पांच भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। लगभग पांच वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद पारिवारिक कारणों से संबंध विच्छेद हो गया था।
पुलिस कर रही जांच
कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।
No comments