मेले में लव जिहाद, ऑपरेशन सिंदूर और अखंड भारत के लगे पोस्टर
आजमगढ़ : जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल कस्बे में आयोजित ऐतिहासिक मेले में इस बार कुछ अलग दृश्य देखने को मिला। पारंपरिक झूलों, दुकानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हिंदू संगठनों की ओर से लगाए गए लव जिहाद, ऑपरेशन सिंदूर और अखंड भारत से जुड़े पोस्टर चर्चा का विषय बन गए।
मंगलवार को आयोजित मेले में इन पोस्टरों के माध्यम से मेलार्थियों को धार्मिक और राष्ट्रीय जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही, लाउडस्पीकर के जरिए लगातार घोषणाएं कर लोगों से समाजिक एकता, महिला सुरक्षा और राष्ट्रभक्ति के लिए जागरूक रहने की अपील की जाती रही।
पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में भारत द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर मेले में कई पोस्टर लगाए गए थे। इसके साथ ही अखंड भारत के निर्माण का संदेश देने वाले पोस्टर भी प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार का मेला सिर्फ मनोरंजन का नहीं बल्कि देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बन गया। कई युवा और महिलाएं पोस्टरों के पास जाकर फोटो लेते और उनके संदेशों पर चर्चा करते दिखाई दिए।
No comments