मंडलीय अस्पताल में शार्ट सर्किट से आग, मरीजों में मची अफरा-तफरी, स्टाफ ने आग पर पाया काबू
आजमगढ़ : मंगलवार सुबह मंडलीय अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में बिजली के स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वार्ड में मौजूद मरीज और उनके परिजन सुरक्षा के लिए बाहर निकल गए, वहीं अस्पताल का स्टाफ आग को काबू करने में जुट गया।
वार्ड के बेड नंबर 13 के पास बिजली का स्विच बोर्ड और आक्सीजन पाइपलाइन का सॉकेट स्थित है। आक्सीजन सॉकेट का उपयोग जरूरत पड़ने पर मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए किया जाता है। उसी बोर्ड के माध्यम से स्वास्थ्य उपकरण और बिजली की आपूर्ति भी होती है।
मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे अचानक स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। इसके बाद मरीजों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गए। अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने आग बुझाने के लिए तत्काल कदम उठाए। पहले बेडशीट और कपड़े का उपयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इसके बाद वार्ड में रखे फायर एक्सटिंग्विशर (आग बुझाने वाले सिलेंडर) की मदद से आग को पूरी तरह नियंत्रित किया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
No comments