भव्य भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ आजमगढ़ के दो थानों का कायाकल्प! देखिए क्या-क्या होगा खास
आजमगढ़ : आज शुक्रवार को जनपद के थाना मुबारकपुर एवं थाना कंधरापुर में नए प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन में भूतल पर थाना प्रभारी कक्ष, हवालात, कार्यालय, पूछताछ कक्ष, आगन्तुक कक्ष, शिकायत प्रकोष्ठ, मालखाना, प्रथम तल पर मीटिंग हॉल, महिला विश्राम कक्ष, डायल 112 कंट्रोल कक्ष और द्वितीय तल पर बैरक, मनोरंजन कक्ष, किचन, डायनिंग हाल, उपनिरीक्षक कक्ष तथा भूतल पर सर्विस ब्लॉक सहित अन्य आवश्यक कक्षों का निर्माण किया जाएगा।
इस परियोजना का उद्देश्य थाना मुबारकपुर एवं थाना कंधरापुर के प्रशासनिक ढांचे को आधुनिक, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाना है, ताकि पुलिस कार्यों में दक्षता और जनसंपर्क में सुधार हो सके।

No comments