Breaking Reports

मंदिर के पुजारी के पुत्र पर फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, तीन आरोपी अभी भी फरार



आजमगढ़ :  जिले कोतवाली क्षेत्र स्थित कोट मोहल्ला में 11 मई 2025 को हुई फायरिंग की घटना का बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नामजद आरोपी आकाश सिंह उर्फ दाऊ को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 10 अक्टूबर 2025 को रात 9:35 बजे मुखबिर की सूचना पर पहाड़पुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार की टीम द्वारा की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आकाश सिंह उर्फ दाऊ, निवासी ग्राम रामनगर, थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकरनगर (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में मामला दर्ज है।


घटना का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवी जी मंदिर के पुजारी के पुत्र देवाशिष तिवारी पर 11 मई 2025 की रात लगभग 7:30 बजे पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया गया था। योगेश कुमार तिवारी निवासी मोहल्ला कुर्मीटोला, थाना कोतवाली ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि अभियुक्तगण – निखिल सिंह पुत्र विनायक सिंह (निवासी मोहल्ला कालीचौरा), उत्कर्ष सिंह पुत्र अज्ञात, आकाश सिंह उर्फ दाऊ और निर्भय सिंह – स्कॉर्पियो वाहन से देवाशिष तिवारी का पीछा कर रहे थे।

कोट मोहल्ला से थोड़ी दूर जाकर आरोपियों ने देवाशिष को रोका, गाली-गलौज की, और विरोध करने पर उस पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई। गनीमत रही कि देवाशिष बाल-बाल बच गया और मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

पीड़ित पक्ष ने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी उक्त आरोपियों ने लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में देवाशिष के साथ मारपीट की थी, जिसके संबंध में थाना गोमतीनगर में मामला दर्ज है।

फिलहाल तीन आरोपी – निखिल सिंह, उत्कर्ष सिंह और निर्भय सिंह – अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच जारी है।

No comments