Breaking Reports

आज़मगढ़ पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, दिव्यांग अभ्यर्थी को कंधे पर उठाकर पहुंचाया परीक्षा कक्ष तक



आजमगढ़ : जिले में रविवार को आयोजित लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया, जिसने न केवल परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की मदद की, बल्कि समाज में सेवा, संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण भी पेश किया।

दिव्यांग अभ्यर्थी को पुलिस ने पहुंचाया एग्जाम हॉल तक

राम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक दिव्यांग अभ्यर्थी परीक्षा देने आया था, जिसे चलने में कठिनाई हो रही थी। यह देख जहानागंज थाना पुलिस ने तत्काल मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए उस अभ्यर्थी को कंधे पर उठाकर उसके परीक्षा कक्ष तक पहुंचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा दे सका। उपस्थित लोगों ने पुलिस के इस भावुक और प्रेरणादायक कदम की सराहना की।



अन्य जिलों से पहुंचे अभ्यर्थियों की भी मदद

पुलिस की सहायता सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रही। प्रयागराज, गोरखपुर समेत अन्य जिलों से परीक्षा देने आए सैकड़ों अभ्यर्थियों को भी पुलिस ने उनके गंतव्य स्थानों – विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित और समय पर पहुंचाने में मदद की।

शहर के प्रमुख मार्गों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों ने परीक्षार्थियों को जानकारी देने, ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने और विशेष सहायता देने का कार्य बखूबी निभाया।

परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने आजमगढ़ पुलिस के इस सहयोगात्मक और संवेदनशील रवैये की जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दिव्यांग अभ्यर्थी को कंधे पर उठाकर ले जाते पुलिस कर्मियों की तस्वीरें साझा की जा रही हैं।


मानवता और सेवा की मिसाल

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस केवल कानून-व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं, बल्कि ज़रूरत के समय मददगार साथी भी है। आजमगढ़ पुलिस द्वारा दिखाया गया यह मानवीय चेहरा समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

No comments