Breaking Reports

पुलिस मुठभेड़ के बाद इनामी पशु चोर गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल



आजमगढ़ : जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वांछित पशु चोर और ₹25,000 के इनामी अपराधी आदिल को गुरुवार रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी बिलरियागंज और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात थाना बिलरियागंज क्षेत्र के ग्राम जगजीवनपुर तिराहा के पास पुलिस और अपराधी आदिल के बीच मुठभेड़ हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की थी। पुलिस को देखकर आदिल ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आदिल के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायल अपराधी के पास से एक तमंचा .315 बोर, दो कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल (अपाचे) और 2000 रुपये नगद बरामद हुए हैं।

अभियुक्त आदिल ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर 18 अक्तूबर 2024 की रात ग्राम बसिला से एक घर से भैंस चोरी की वारदात में शामिल था। इस मामले में थाना बिलरियागंज में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आदिल का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है। आजमगढ़ जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ अवैध हथियार, चोरी, डकैती, गौवध, गैंगेस्टर एक्ट, पशु क्रूरता जैसे कुल 30 मुकदमे पंजीकृत हैं।


No comments