Breaking Reports

आजमगढ़ में सपा सांसद और विधायक 'लापता', सपा कार्यालय पर लगाए पोस्टर



आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेताओं को लेकर जिले में एक बार फिर विरोध के सुर तेज हो गए हैं। डूगडूगवा गांव के नाराज़ ग्रामीणों ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और सदर विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के "लापता" होने के पोस्टर सपा कार्यालय के सामने चिपका दिए। इस घटनाक्रम से जिले की सियासत में खलबली मच गई है।

पोस्टरों में सांसद और विधायक को "गायब" बताते हुए सवाल उठाए गए हैं कि वे जनता से मिलने और समस्याओं को सुनने क्यों नहीं आते। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन उसके बाद नेताओं का कोई अता-पता नहीं रहता।

पहले भी लगे थे ऐसे पोस्टर

यह कोई पहली बार नहीं है जब सपा नेताओं को लेकर इस तरह का विरोध देखने को मिला है। इससे पहले भी सपा सांसद दरोगा सरोज और विधायक आलम बदी के खिलाफ "लापता" होने के पोस्टर लगाए जा चुके हैं। तब भी पार्टी को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा था।

भाजपा ने साधा निशाना

विपक्ष ने मौके को भुनाने में देर नहीं लगाई। भाजपा नेताओं ने सपा पर तंज कसते हुए कहा, "सपा सांसद सिर्फ ईद-बकरीद के मौकों पर दिखाई देते हैं। बाकी समय जनता से दूरी बनाए रखते हैं। ऐसे जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं का हल क्या करेंगे?"

No comments