रोजगार मेले में 610 अथ्यर्थियों का किया गया चयन
आजमगढ़ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में राजकीय आईटीआई, डी0पी0एम0यू0 एवं क्षेत्रीय सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया। मेले में कुल 11 प्रतिष्ठित कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में लगभग 1500 अथ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित हुए। जिनमें से 610 अथ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण, आईटीआई उत्तीर्ण एवं कौशल विकास में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेश प्रशिक्षण एवं शिक्षु एसएन राम, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वीके सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी मनिराम यादव, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन के अमित कुमार यादव तथा प्रदीप कुमार त्रिपाठी, आईटीआई व कौशल विकास मिशन के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट


No comments