प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री ने दिया कम्प्यूटर
आजमगढ़ : एकात्म मानववाद दर्शन और अंत्योदय सिद्धांत के माध्यम से भारतीय चिंतन को एक नया स्वरूप देने वाले आधुनिक भारत के नव.प्रेरक पंडित दीनदयाल जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर गोरखपुर क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय ने अपने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर गोद लिए गए विद्यालय कंपोजिट प्राथमिक एव उच्च प्राथमिक विद्यालय चकगोरया शिक्षा क्षेत्र पल्हनी आजमगढ़ में आकर बच्चो को मिष्ठान वितरण कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र से अवगत कराते हुए उपस्थित बच्चो, शिक्षकों, अभिभावकों को समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को किस प्रकार उनके जीवन स्तर को सुधारने के साथ साफ़-सफाई को जीवन में उतार कर एक नए भारत का निर्माण किया जाय उसके लिए उन्होंने ने स्वयं को उदाहरण बनाते हुए परिषद् ने पढ़ने वाले गरीब और कमजोर तबके के बच्चो को उनके विज्ञान-गणित के शिक्षक अनिल कुमार राय एवं अरुण कुमार को संयुक्त रूप से कंप्यूटर प्रदान किया। विद्यालय के अन्य शिक्षकों और अभिभावकों से अपेक्षा की और लगन और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढे, और आगे उन्होंने शिक्षकों को इस बात का भरोसा दिया कि यदि कही कोई असुविधा उत्पन्न होती है तो अवगत करावे उसे विभागीय अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन एव उ0प्र0 शासन तक आवाज बुलंद कर समस्या निस्तारित करवाई जाएगी।
क्षेत्रीय महामंत्री ने प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर किये गए वादे को कम्प्यूटर देकर पूरा कर दिया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चो के बीच कॉपी पेंसिल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें और अधिक लगन से पढ़ाई.लिखाई करने का संकल्प करवाया। बच्चे और शिक्षक दोनों जनप्रतिनिधियों के उपहार से अभिभूत होकर उनका बारंबार धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधिका सिंह, के साथ अन्य सहायक शिक्षक अनिल राय, अरुण राय, शालिनी सिंह, निधि राय, नूतन राय, किरन यादव, सुनंदा यादव एव विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments