जिले के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, शिब्ली कालेज में अब एलएलएम समेत कई नए पाठ्यक्रम की कक्षाएं होंगी संचालित
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में अब एलएलएम समेत कई नए पाठ्यक्रम की कक्षाएं चलेंगी। शिब्ली कालेज के प्राचार्य ग्यास अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय से विधि संकाय के अंतर्गत प्रतिष्ठित एलएलएम पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही कला संकाय अंतर्गत स्नातकोत्तर स्तर पर एमए सैन्य विज्ञान, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र तथा अरबी विषय की कक्षाएं भी संचालित होने की अनुमति मिली है। वाणिज्य संकाय में बीबीए, इंजीनियरिग एवं टेक्नोलॉजी संकाय में बीसीए, विज्ञान संकाय के अंतर्गत स्नातक स्तर पर बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, बायो, केमिस्ट्री, जियोलॉजी (भूगर्भ विज्ञान) तथा कंप्यूटर साइंस जैसे पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय द्वारा अनुमति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इन नवीन पाठ्यक्रम संचालित होने से छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ प्राप्त होगा।


No comments