लॉकडाउन में सेवा दे रहें कर्मवीरों को आरएसएस ने कराया जलपान
आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव में जुटे कर्मवीरों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार बैरिस्टर जी के निर्देश पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वयंसेवको के सहयोग से पिछले 10 दिनों से डॉक्टरों, पुलिसजन, सफाईकर्मी निस्वार्थ भावना से सेवा दे रहे हैं। आरएसएस द्वारा शाहगढ़ से बेलाईसा और भंवरनाथ से बलरामपुर के मध्य सभी चौराहो पर सेवाकार्य में लगे कर्मवीरों को चाय और जलपान वितरण किया जा रहा है। नगर कार्यवाह डॉ पारिजात के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर नगर के अंतर्गत वितरण कार्य किया जा रहा है वितरण में सहयोगी संतप्रसाद अग्रवाल, सत्यविजय राय एडवोकेट, रवि प्रताप सिंह, अभयदत्त, रणविजय सिंह, डॉ परमानंद, विनीत सिंह, नवीन सिंह, प्यारेलाल मधेशिय, नीरज राय द्वारा कार्य किया जा रहा हैं।
No comments