Breaking Reports

लॉकडाउन में किराया न देने से मकान मालिक ने मारी गोली



आजमगढ़ : जिले में स्थित ज्योति निकेतन स्कूल के पास मकान मालिक ने किरायेदार दम्पति को गोली मारी। लॉकडाउन में किराया ना देने की वजह से मकान मालिक से विवाद हो गया। जिसपर मकान मालिक के पुत्र ने किरायेदार दम्पति को गोली मार दी। 
   नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बदरका स्थित ज्योति निकेतन स्कूल एटलस टैंक पर स्थित राकेश राय के मकान में अहिरौला थाना क्षेत्र निवासी संजीव सिंह किराये पर विगत 7 साल से रह रहे हैं। नगर के सिविल लाइन में ही मोटर पार्ट्स की दुकान और ठेकेदारी भी करते हैं। लाॅकडाउन के कारण दुकान बंद होने से संजीव के सामने घर चलाना मुश्किल हो गया। इस कारण वे मकान मालिक को किराया नहीं दे पा रहे हैं। किराए को लेकर बीती रात मकान मालिक और संजीव में कहासुनी हुई। बताया गया कि किरायेदार द्वारा किराया नहीं दिये जाने से नाराज मकान मालिक के बेटे निशु राय ने आज तड़के सुबह करीब 4:30 बजे संजीव सिंह व इनकी पत्नी साधना सिंह को तमंचे से एक-एक गोली दोनों के पेट के दाहिने हिस्से में मार दी। घायल संजीव सिंह और उनकी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। निजी चिकित्सालय में घायल पति और पत्नी का इलाज चल रहा है।
  वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि किराएदार द्वारा मकान मालिक को धमकाया गया और उन्होंने खुद को पत्नी सहित गोली मारकर मकान मालिक को फंसा रहे हैं। पुलिस आरोपी मकान मालिक के बेटे सहित दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जांच में जुट गई है।

No comments