आजमगढ़ में 3 और की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, कुल संख्या 40 जिसमें 2 की मौत
आजमगढ़ : जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार शाम को तीन कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। गोरखपुर से रिपोर्ट आने के बाद कोराना संक्रमण की पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी ने की है। इससे पहले शनिवार की देर रात को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
अतरौलिया थाना क्षेत्र निवासी अधेड़ जिसकी की 22 मई को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। वहीं, पॉजिटिव मरीजों में एक कप्तानगंज और दूसरा मेहनगर थाना क्षेत्र का निवासी है, दोनों को आइसोलेट किया गया। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।
इससे जनपद में कुल मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है। इसमें नौ ठीक हो चुके हैं और दो कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है और 29 मरीज सक्रिय हैं।
No comments