आजमगढ़ में एक फार्मासिस्ट सहित 4 कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 59
आजमगढ़ : जिले में एक दिन की मिली राहत के बाद कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में एक बार बढ़ोत्तरी हुई है। गोरखपुर लैब से बृहस्पतिवार को 4 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के. मिश्र ने बताया कि 04 जांच रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई। जिसमें 03 लोगों की जांच रिपोर्ट प्रतिक्षारत थी, वही रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी। 3 पाजिटिव में 2 सगी बहने मेंहनाजपुर के पवनी कला गांव की है। इन बहनों का भाई पहले से ही पाजिटिव था। 01 व्यक्ति मेंहनाजपुर का फार्माशिस्ट है।
वहीं, एक व्यक्ति जो सरायमीर का रहने वाला है वह दिल्ली के मैक्स हास्पिटल में अपनी जांच कराया था, वह सरायमीर आ रहा था, अभी भंवरनाथ पहुचा था तो जानकारी प्राप्त हुई कि उसकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव है। उसे आइसोलट कर उनका ईलाज किया जा रहा है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 हुई , 48 एक्टिव मरीज, 2 की मौत, 9 ठीक हो चुके हैं।
No comments