चोरी की बाईक के साथ फरार अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : बरदह थाने की पुलिस ने रविवार को गोवध के फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ठेकमा बाजार में मौजूद थी कि उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गोवध के फरार चल रहे अपराधी फैजान उर्फ गुल्लू पुत्र कयूम निवासी बक्सपुर थाना बरदह एक चोरी की गई पल्सर बाइक जो बिना नम्बर है, बक्सपुर की तरफ से सरायमोहन के रास्ते पर आ रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके उपस्थित पुलिस बल के मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए साथ लेकर तत्काल सरायमोहन तिराहे पर आकर दुकान की आड़ लेकर उक्त अपराधी के आने का इन्तजार करने लगे। कुछ ही देर में एक व्यक्ति पल्सर बाइक से आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस ने इशारे से सड़क पर आकर रोकने की कोशिश की तो चालक अचानक पीछे मुड़कर भागना चाहा लेकिन बाइक के फिसल जाने से गिर गया। पुलिस ने उक्त अपराधी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह बाइक चोरी की है। 20 मार्च 2020 को ग्राम बौवावार से इसे चोरी किया था। उसी समय से इस गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा है। बताया कि पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट निकाल दिया था। इसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 50 AK 6617 है।
![]() |
विज्ञापन |
No comments