प्रवासी मजदूरों के लिए बनाये गये कम्युनिटी किचन का डीएम ने किया निरीक्षण
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की स्थिति में जनपद में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लंच पैकेट की व्यवस्था कराये जाने के लिए तहसीलों में कम्युनिटी किचन स्थापित किया गया है। डीएम द्वारा तहसील सदर में स्थापित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कम्युनिटी किचन के लिए पर्याप्त जगह न होने पर तहसीलदार सदर को निर्देश दिये कि तहसील परिसर में पर्याप्त जगह के अनुसार कम्युनिटी किचन को स्थापित करायें। तहसीलदार सदर को निर्देश दिये कि कम्युनिटी किचन में खाना बनाने वाले कर्मचारियों को कैप, मास्क और ग्लब्स आदि की व्यवस्था करा दें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। तहसील सदर में तैयार किये जा रहे राहत किट का निरीक्षण किया गया। यह राहत किट तहसीलों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराकर उनको होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जाता है। राहत किट में आटा 10kg, चावल 10kg, दाल 2kg, तेल 1 ली0, आलू 5kg,भूना चना 2kg, हल्दी 250 ग्रा0,धनिया 250 ग्रा0,लाल मिर्च पाउडर 250 ग्रा0,नमक 500 ग्रा0सम्मिलित किया गया है। डीएम द्वारा राहत किट में सम्मिलित किये गये सामानों का तौल कराकर उनके वजन को चेक किया गया। इसी के साथ ही तहसीलदार सदर को यह भी निर्देश दिये कि राहत किट को पहले से ही तैयार रखें, जिससे राहत किट उपलब्ध कराने में कोई समस्या न हो।
No comments