Breaking Reports

पुलिस मुठभेड़ में चोरी के सवा किग्रा चाँदी के आभूषण समेत दो गिरफ्तार


                       
आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव निवासी गोपाल सरोज पुत्र लक्षिमन सरोज के घर बीते 26 जुलाई की रात्रि में घुसकर अज्ञात चोरों ने चाँदी का पायल, राडो घड़ी, सोने का लॉकेट एवं चार हजार रुपया नगद चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
 सोमवार को प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना के आरोपी विजय खरवार पुत्र स्व0 दारा खरवार, दीपक खरवार पुत्र शक्ति खरवार निवासीगण पटेल नगर विक्रमगंज वार्ड नं0 5 थाना विक्रमगंज जनपद रोहतास बिहार को हल्की मुठभेड़ के बाद चोरी के एक किलो 252 ग्राम चाँदी के विभिन्न आभूषण, सोने लाकेट, राडो घड़ी, बैक पासबुक चोरी में काम आने वाले उपकरण (पेचकस, रेती,टार्च), मोबाइल, 500 रूपया नगद एवं 02 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस तथा 02 खोखा कारतूस 315 बोर के साथ निरंकारी आश्रम के पास से गिरफ्तर किया है। गिरफ्तारी के दौरान उक्त अपराधियों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया परन्तु पुलिस बल द्वारा अपना बचाव करते हुए गिरफ्तारी की गयी। तत्कालिक पुछताछ में यह बात सामने आयी कि बरामद चोरी के सामान मे देवगांव थाना क्षेत्र में बीते 25 जुलाई को हुयी चोरी का माल भी शामिल है। 
 पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अपराधी बिहार के रहने वाले है। यहां ग्रामीण क्षेत्रो में घुम-फिर कर विभिन्न समानों की फेरी करते है। उसी दौरान चोरी के लिए उपयुक्त घरों की रैकी भी कर लेते है। जहां मौका मिलने पर चोरी की घटना को अंजाम देते है। थाना गम्भीरपुर एवं देवगांव क्षेत्र में 25 व 26 जुलाई को हुई चोरी की घटनाओ को भी इसी तरह रैकी कर अंजाम दिया था। चोरी के माल में कुछ व्यसन में खर्च हो गया शेष माल लेकर बिहार जा रहे थे लेकिन पुलिस की सजगता से पकड़े गये।

No comments