Breaking Reports

महिला की मदद करने पर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


          
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव निवासी लछिराम राजभर पुत्र रामविलास राजभर ने बीते 22 जुलाई को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि दिनांक 20/21-07-2020 को मेरे पिता रामविलास को खेत में बने ट्यूबेल पर सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त मुकदमे की विवेचना में संकलित साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रामअवतार पुत्र सूरजभान निवासी मोतीपुर थाना महराजगंज वर्तमान पता ग्राम नंदना थाना अतरौलिया का नाम प्रकाश में आया।
  सोमवार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त अपराधी रामअवतार पुत्र सूरजभान को नंदना बाजार से गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद किया गया। 
गिरफ्तार रामअवतार से पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि वह अपनी रिश्तेदार कौशल्या की शादी अपनी ससुराल ग्राम नंदना थाना अतरौलिया में रमेश राजभर से कराया था। कालान्तर में कौशल्या के पति का देहान्त हो गया और वह कौशिल्या देवी की जमीन में मड़ई डालकर अपने परिवार सहित रहने लगा। जिससे कौशिल्या देवी को बाद में असहमति हो गई। जिसमें मृतक रामविलास तहसील स्तर पर तथा गाँव में कौशिल्या देवी की मदद करता था। यह बात अभियुक्त को नागवार गुजरने लगी। इसी रंजिश को लेकर 20/21-7-2020 की रात में आभियुक्त ने रामविलास का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया।

No comments