Breaking Reports

945 शीशी चोरी की देशी शराब, तीन अवैध तमंचा सहित तीन गिरफ्तार



आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के मोलनापुर शराब ठेका के सेल्समैन विरंजन निवासी चन्दवार ओहदपुर ने बीते रविवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि बीती रात उसके ठेके में पीछे से खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा ठेके के अन्दर रखी देशी शराब चुरा ले गये। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
 आज सोमवार को सरायमीर थाने की पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जूनियर हाई स्कूल बहद ग्राम सुरही खुर्द के पास उक्त घटना के आरोपी गोरख पुत्र छाजीलाल, अरविन्द पुत्र छाजीलाल निवासीगण सुरही खुर्द थाना सरायमीर, रंगीले पुत्र रामलखन निवासी नेवादा थाना फूलपुर को चोरी की 21 पेटी (945 शीशी) देशी शराब, दो तमन्चा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक तमन्चा 3.03 बोर व एक जिन्दा कारतूस 3.0 3 बोर व चोरी के माल ब्रिकी का 8320 रूपया नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक पिकप के साथ गिरफ्तार किया गया। 
 पूछताछ में उक्त अपराधियों ने स्वीकार किया कि बरामद शराब मोलनापुर ठेके की है। जिसे चुराया था। पिकप पर गलत नम्बर पकड़े जाने से बचने के लिये लिखा है। अवैध असलहा अपनी सुरक्षा एव गिरफ्तारी के समय दबाव बनाने के लिए रखते है। उसके पास से जो नकद धन बरामद हुआ है वह पवई थाना के ओरिल खपड़ियाचक शराब ठेके से चोरी की शराब के बिक्री का बचा हुआ धन है।

No comments