मासूम के साथ दुराचार करने वाला अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के धरवारा निवासी सितारा देवी पत्नी सज्जन यादव ने आज रविवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि बीते शनिवार को दिन में करीब 12:30 बजे मेरे गांव का विजय यादव पुत्र धम्मर उर्फ धर्मराज द्वारा मेरी बेटी उम्र करीब 5 वर्ष को बहला-फुसलाकर बुरी नियत से अपने ट्यूबेल पर ले जाकर एकान्त देखकर उसके साथ दुराचार किया। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने स्थानीय थाने पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खां के कुशल निर्देशन में आज रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना जहनागंज ज्ञानू प्रिया व उनकी टीम के मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त फरार अपराधी विजय यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में विजय ने बताया कि वह पीड़िता का पड़ोसी है और उसे अपने घर के बगल में खेलता देख उसकी नियत खराब हो गई और उसे टॉफी देने के बहाने अपने ट्यूबेल पर ले गया और एकांत देखकर उसके साथ दुराचार किया है।
No comments