38 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये
आजमगढ़ : मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 38 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें दो व्यक्ति कोयलसा, एक व्यक्ति डुगडुगवा जमालपुर पल्हनी, एक व्यक्ति नूरपुर सराय हाजी मुबारकपुर, एक व्यक्ति पुरानी बस्ती मुबारकपुर, एक व्यक्ति मलिक सूदनी सठियाव, एक व्यक्ति शनीचर बाजार फूलपुर, एक व्यक्ति घोरठ पल्हनी, 03 व्यक्ति सलारपुर मुबारकपुर, एक व्यक्ति पूरारानी समौधी मुबारकपुर, दो व्यक्ति फरहाबाद निजामाबाद रानी की सराय, 03 व्यक्ति उसर खुदवा महाराजगंज, एक व्यक्ति वार्ड नंबर-8 जवाहर नगर मेंहनगर, एक अतरैठ बाज़ार कोयलसा, 11 व्यक्ति जी0पी0एल0 कैम्प मुजफ्फरपुर लालगंज, एक व्यक्ति पीएनबी बैंक लालगंज, 04 व्यक्ति वार्ड नंबर-9 लोहिया नगर अतरौलिया, एक व्यक्ति चक गोरया पल्हनी, एक व्यक्ति ब्रह्मस्थान पल्हनी, एक व्यक्ति कस्बा फतेहपुर मार्टिनगंज के रहने वाले है। जिले में अब कुल 774 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 382 एक्टिव केस हैं, 380 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 12 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
No comments