घाघरा के बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए डीएम ने की बैठक, एसडीएम व सीएमओ को दिया निर्देश
आजमगढ़ : घाघरा नदी में बढ़ रहे जलस्तर के दृष्टिगत आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में लेखपालों को भेजकर ग्रामवार परिवारों की मैपिंग करा लें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किन-किन ग्रामों में बड़ी व छोटी नाव कितनी संख्या में लगायी जायेगी, इसकी भी कार्ययोजना तैयार कर लें और प्राइवेट नाव वालों से भी बात कर लें। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये गये कि बाढ़ के कारण जो भी परिवार बंधों पर तथा आश्रय स्थलों पर विस्थापित होंगे उनके लिए खाद्यान्न का पैकेट एवं लंच की व्यवस्था हेतु कार्ययोजना पहले से ही तैयार कर लें। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को निर्देश दिये गये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक ग्रामों में अभियान चलाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करायें। इसी के साथ ग्रामवार कितने मजरों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक ग्रामों के प्रत्येक परिवारों में क्लोरिन की दवा तत्काल वितरित करायें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत जो भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं, उन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एण्टी वेनम प्रत्येक दशा में उपलब्ध होना चाहिए।
No comments