Breaking Reports

चोरी के दो ट्रांसफार्मर के साथ तीन गिरफ्तार



आजमगढ़ : रानी की सराय थाने पर बीते 22 जुलाई को रामकृष्ण  यादव अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र रानी की सराय ने शिकायत दर्ज करायी गयी कि ग्राम- सम्मोपुर खालसा (नहर के पास) में कृषि फीडर पर लगा हुआ 25 KVA का ट्रांसफार्मर बीती रात में अज्ञात लोगों द्वारा चुरा लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

 आज सोमवार को रानी की सराय थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भंगहा से आरोपी दिनेश पुत्र शिवनाथ यादव निवासी भंगहा थाना रानी की सराय, रविन्द्र यादव पुत्र रामपलट यादव निवासी अल्लीपुर भदोली थाना तहबरपुर व करन कुमार उर्फ भगानू पुत्र कन्हैया लाल निवासी जलाईपुर थाना रानी की सराय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त अपराधियों के पास से दो चोरी के विद्युत ट्रांसफार्मर भी बरामद किया है। एक अपराधी प्रदीप यादव पुत्र बलधारी यादव निवासी भंगहा भागने में सफल रहा। अधिक जानकारी करने पता चला कि एक ट्रान्सफार्मर थाना रानी की सराय का तथा दूसरा थाना जहानागंज क्षेत्र से पूर्व में हुई चोरी का ट्रांसफार्मर है।
 पूछताछ में उक्त अपराधियों ने बताया कि रानी की सराय से सम्बन्धित ट्रांसफार्मर चोरी की घटना में गिरफ्तार तीनों अपराधी एवं फरार अपराधी प्रदीप यादव भी शामिल था। प्रदीप यादव के घर पर ही दोनों चोरी के ट्रांसफार्मर छुपाकर रखे गये थे जिसे आज बेचने के उद्देश्य से जा रहे थे और पकड़े गये।

No comments