Breaking Reports

आजमगढ़ में जेल के 24 कैदी समेत 48 कोरोना पॉजिटिव मिले



आज़मगढ : जिले में सोमवार को 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसमें जिले जेल के 24 लोग संक्रमित पाये गये हैं।
   मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 48 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है।  जिसमें एक व्यक्ति  मिर्जापुर, एक व्यक्ति बेलईसा,  एक व्यक्ति लोहिया नगर अतरौलिया, 24 व्यक्ति जिला जेल इटौरा, एक व्यक्ति बरईपुर बिलरियागंज, दो व्यक्ति नैनीजोर हरैया, एक व्यक्ति बिंद्रा बाजार मोहम्मदपुर, एक व्यक्ति ठंडी सड़क पंजाब नेशनल बैंक के पास, एक व्यक्ति खरादपुर सिधारी, एक व्यक्ति पुष्पा नगर दीदारगंज फूलपुर, एक व्यक्ति सिरसल मोहम्मदपुर, दो  मोहम्मदाबाद मऊ,  तीन व्यक्ति  मित्तूपुर बाजार पवई, एक व्यक्ति गढ़वाल बनकट बिलरियागंज, एक व्यक्ति जीयनपुर, एक व्यक्ति अतलस पोखरा टैंक, एक व्यक्ति कटरा सदर, एक व्यक्ति चंद्रकारती कटरा चौक,  एक व्यक्ति दनियालपुर पवई, एक व्यक्ति शास्त्री नगर मेंहनगर एवं एक व्यक्ति कस्बा फतेहपुर मार्टिनगंज के रहने वाले है।
जिले में अब तक कुल 736 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 364 एक्टिव केस हैं, 372 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 12 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments