भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने लांच किया स्मार्टफ़ोन, कीमत जानकर चौंक जायेंगे
चीन और भारत के बीच हुई झड़प में भारत के २० से ज्यादा सैनिक शहीद हो गये। जिसके बाद भारत में बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट ट्रेंड करने लगा। भारत सरकार ने भी चीन के 59 मोबाइल एप्स को बैन कर, स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए आत्मनिर्भर बनने को कहा है। इसी बीच कुछ समय पहले भारतीय बाजार में धमक जमाने वाली मोबाइल कंपनी लावा एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार हैं। भारतीय लावा कम्पनी ने अपने नये मोबाइल Lava Z61 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस नए मोबाइल की कीमत भी बहुत ही कम है जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे। इस स्मार्टफोन के बेजल, डिस्प्ले और कैमरा को लेकर मार्केट में ट्रेंड को फॉलो नहीं किया जा रहा है, तो इस फोन कीमत 5,774 रूपए निर्धारित कर रखी है और यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और अंबर रेड कलर वेरियंट में उपलब्ध है।
Z61 Pro के फीचर्स की बारें में बात की जाय तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और उसकी आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं इस फोन में 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज भी मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक यूज़र्स बढ़ा सकेंगे। अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। इस फ़ोन की बिक्री जल्द ही ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
No comments