Breaking Reports

8वीं की छात्रा अनुप्रिया बनी एक दिन की जिलाधिकारी, सुनीं जनसमस्याएं और दिए समाधान



आजमगढ़ : मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के संदेश को लेकर एक प्रेरणादायक पहल की गई, जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, विकास खण्ड पल्हनी, जाफरपुर जनपद आजमगढ़ की कक्षा 8 की मेधावी छात्रा अनुप्रिया गौंड को "एक दिन की जिलाधिकारी" बनाया गया।

इस सांकेतिक भूमिका के तहत कुमारी अनुप्रिया ने जिलाधिकारी कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई शिकायतों के समाधान के निर्देश भी दिए। यह अनुभव न केवल अनुप्रिया के लिए गर्व का क्षण था, बल्कि वहां उपस्थित सभी लोगों के लिए बेटियों की क्षमताओं का सजीव उदाहरण भी बना।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अनुप्रिया को डायरी और पेन भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्यों और प्रशासनिक प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा,

 बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों के बराबर हैं। हमें उन्हें शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए। नारी का सशक्तिकरण प्रदेश की समृद्धि का आधार है।

मंच पर मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, और महिला कल्याण विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्राओं के आत्मविश्वास को मजबूती देती हैं।

यह कार्यक्रम न केवल अनुप्रिया गौंड के लिए एक यादगार अनुभव रहा, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि बेटियों को अवसर देने पर वे किसी भी जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकती हैं।

No comments