Breaking Reports

छात्रों के दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग, छात्र के जबड़े में लगी गोली



आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के शारदा तिराहा पर गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बाद फायरिंग हो गई। इस घटना में एक युवक मोनू चौहान के जबड़े में गोली लग गई। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेहनगर थाना क्षेत्र के सरदारगंज निवासी 22 वर्षीय मोनू चौहान, सिधारी थाना क्षेत्र के सम्मोपुर में रहकर डीएवी कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार की शाम वह अपने दोस्तों के साथ शारदा चौराहे के पास मौजूद था। तभी कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अचानक एक युवक ने मोनू पर फायर कर दिया। गोली सीधे उसके जबड़े में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।

घटना के बाद वहां मौजूद अन्य युवक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से मोनू को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे लछिरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि शारदा चौराहे पर गोली चलने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि छात्रों के दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक को गोली लगी है। घायल युवक की पहचान मोनू चौहान के रूप में हुई है।

मामले में बाबा वंशराज की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस सनसनीखेज घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं मोनू की मां बेटे की हालत देखकर बेहोश हो गईं। अस्पताल में परिजनों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ जमा है।

No comments