आजमगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ी सौगात— जिला अस्पताल में शुरू हुई अत्याधुनिक सीटी स्कैन सुविधा
आजमगढ़ : मंडलीय जिला अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देते हुए अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया गया। इस नई मशीन का उद्घाटन प्रमुख अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इससे मरीजों को तेज़ और सटीक जांच सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रमुख अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर पहले से ही एक सीटी स्कैन मशीन संचालित की जा रही थी, लेकिन विगत लगभग एक वर्ष से वह मशीन खराब होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। मरीजों की इस समस्या को देखते हुए उसी कंपनी ने अब नई एवं उन्नत तकनीक वाली सीटी स्कैन मशीन स्थापित की है, जो आज से पूर्ण रूप से चालू हो गई है।
नई मशीन का संचालन टेक्नीशियन प्रवीण कुमार उपाध्याय अपनी टीम के साथ संभाल रहे हैं। टेक्नीशियन ने बताया कि नई मशीन से स्कैनिंग बहुत तेजी से होगी तथा रिपोर्ट भी कम समय में मिल जाएगी।

No comments